https://storytimehindi.com/Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • आज के इस Blog पोस्ट मे सब का स्वागत है ,तो चलिए सुरुआत करते है ,आज का टॉपिक है ”Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे।”
  • तो चलिए ”Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे।” Blog Post को स्टार्ट करते है , तो इस ब्लॉक पोस्ट में हम जानेंगे Pinterest क्या है,और Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं, Pinterest मे Pin केसे बनाए , Pinterest का इस्तेमाल के क्या क्या फायेदा है , Pinterest पर Rich Pin क्या होती है , Pinterest की विशेषताएं क्या है , फिर इसके बाद हम कुछ Question के बारे मे भी जानेंगे  जो बहुत पूछे जाते है , चलिए हम आगे बढ़ते हैं |

 

Pinterest क्या है। 

 

  • आज का हमारा Topic है “‘Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे। “‘ आजकल हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है सभी का किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट जरूर होता है फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर आप लोगों का भी अकाउंट होगा आज हम इस ब्लॉक के माध्यम से पी इंटरेस्ट के बारे में बताएंगे कि इसका उसे आप वर्डप्रेस वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए कैसे कर सकते हैं ।
  • Pinterest एक बेहतरीन सोशल मीडिया साइट है इस पर आप अपने बिजनेस के लिए भी सेपरेट पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं इसके साथ ही पी इंटरेस्ट पर आप सभी इंटरेस्ट के अनुसार कंटेंट देख सकते हैं चाहे आप बिजनेस नौकरी स्टूडेंट ब्लॉग लास्ट सेल्फ मेड हाउसवाइफ है पी इंटरेस्ट का उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद होता है |

 

 

  • Pinterest, फेसबुक  इंस्टाग्राम की तरह एक सोशल मीडिया मार्केटिंग Application है, जिसका इस्तेमाल आप अपने  बिजनेश के रूप में कर सकते हैं, Pinterest पर आपको मुख्य रूप से इमेज, वीडियो देखने को मिलेंगे आप भी पी इंटरेस्ट पर अपना अकाउंट बनाकर इमेज वीडियो आदि को अपलोड कर सकते हैं और साथ ही में डाउनलोड भी कर सकते हो
  • Pinterest में आप जब भी कोई पोस्ट करते हैं तो उसे पी कहा जाता है उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भांति भी अपने ट्रिपल लोगों को फॉलो कर सकते हैं उनसे चैट कर सकते हैं उनके पी को लाइक कर सकते हैं इस पर कमेंट कर सकते हैं और इसको शेयर भी कर सकते हैं
  • Pinterest में सबसे खास बात यह है कि आप अपनी पसंदीदा क्रांतिकारी को सेलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद पिंटरेस्ट आपको वही कंटेंट दिखाएं दिखाएगा जो कंटेंट अपने सिलेक्ट किया है जी क्रांतिकारी को अपने सिलेक्ट किया है जिससे कि आपको इंटरटेनमेंट का न्यूज़ पसंद है कर देखना पसंद है मूवी देखना पसंद है या ब्लॉक से रिलेटेड किसी जानकारी पसंद है इसीलिए आपको कंटेंट दिखाएं |

 

Pinterest पर Account कैसे बनाएं |

  • Pinterest पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक जीमेल आईडी की जरूरत होगी आप चाहे तो फेसबुक अकाउंट से भी Pinterest को  बना सकते हैं पी इंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

Step 1 :- Pinterest Open करे।

Pinterest ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आप इसे ओपन कर लीजिए चाहे तो आप इसे गूगल क्रोम में भी ओपन कर सकते हैं ।

Step 2 :- Gmail से Sign Up करे।

अब आपको Pinterest पर साइन अप करने के कुछ ऑप्शन मिलेंगे इनमें आप गूगल अकाउंट सेलेक्ट कर लीजिए क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है जैसे कि आप गूगल अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके सामने डिवाइस में लोगों सभी ईमेल आईडी देखेंगे इसमें से आप जिस जीमेल से आप सेलेक्ट को सेलेक्ट करेगा वही आपका पी इंटरेस्ट अकाउंट के लिए मेल आईडी हो जाएगा

Step 3 :- अपना Gender चुने।

ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के बाद अब आप अपना जेंडर सेलेक्ट कर लीजिए और उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं।

Step 4 :- अपना इन्टरेस्ट को चुने।

Pinterest आपको आपका इंटरेस्ट के अनुसार इमेज दिखाने के लिए आपका इंटरेस्ट के बारे में पूछेगा जिसको जिस किसी भी विषय में रुचि है उसे सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें यहां पर कुछ और ऑप्शन आपके सामने आएंगे जिनको आप स्किप कर सकते हैं ।

Step 5 :- अपना Email ID Verify करे ।

इंटरेस्ट सेलेक्ट करने के बाद आप अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करिए जो की स्टार्टिंग में आपने जो ईमेल आईडी सेलेक्ट किया होगा उसे ईमेल आईडी पर आपको एक ओटीपी भेजा गया हुआ उसे आप ओटीपी को यहां डालकर आप ईमेल आईडी वेरीफाई कर सकते हैं ।

 

इन पांच स्टेप को फॉलो करके आप पी एड्रेस पर सफलतापूर्वक अकाउंट बना सकते हैं और आप इसका उपयोग इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते हैं |

 

Pinterest में Pin कैसे बनाए।

 

Pinterest एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर या पोस्ट देखने के लिए उपयोग किया जाता है उसी प्रकार जब ओपिनियन इंटरेस्ट में पोस्ट करते हैं तो उसे पी कहा जाता है और इसे पी इंटरेस्ट में पी करने की कोशिश करते हैं तो चलिए आज हम देखते हैं कि पी इंटरेस्ट में पी करने की क्या-क्या प्रक्रिया है ।

  • Pinterest में Login करने के बाद सबसे पहले आपको Profile के आइकॉन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके यहां पर + का आइकन दिख रहा होगा इस पर आप क्लिक करें ।
  • Create Pin पर Click करे ।
  • यहां पर कोई भी इमेज या वीडियो को Pin करना चाहते हैं तो उसे यहां पर अपलोड करें ।
  • Pin किए गए वीडियो या इमेज पर आप एक अच्छा टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें जिससे कि अधिक से अधिक यूजर Pin पर क्लिक कर सके ।
  • Discreption में आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं ।
  • एक बोर्ड बनाएं जिसमें आप पी करेंगे जिसे हम ग्रुप कहते हैं जैसे कि आप मोबाइल फोन से रिलेटेड पी बनाएं एंटरटेनमेंट से रिलेटेड पी बनाएं ब्लॉक से रिलेटेड पी बनाया कोई जानकारी देना चाहते उसे रिलेटेड जानकारी पी बनाएं
  • अंत में शिव पर क्लिक करने के बाद पब्लिश पर क्लिक करें इस प्रकार से आपकी इंटरेस्ट में पी पब्लिक कर सकते हैं ।

 

Pinterest इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे है।

Benefits of Using Pinterest।

 

आज का टॉपिक “‘Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे।”‘ मे Pinterest का उपयोग करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं जो कि हम नीचे विस्तार से जानेंगे ।

 

रचनात्मक प्रेरणा :– 

  • pintrest पर आपके बिना किसी सीमा के रचनात्मक प्रेरणाओं की बहुसंख्यक छवियां आइडिया और Pins भी मिलती है जो आपको नहीं और अनोखी आइडिया से आगाह कर सकते हैं ।

रचनात्मक अभिवादन :–

  • यह आपको अपनी रुचियां के आधार पर पी बोर्ड बनाने की अनुमति देता है जिससे आप अपनी रचनात्मक विचारों को सजावट देने और साझा करने के लिए आप अपनी खुद की डिजाइन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और आप इसे बहुत अच्छे तरीका से पी कर सकते हैं ।

शॉपिंग और व्यावसायिक आवश्यकताएं :–

  • यदि आप किसी विशिष्ट वस्त्र उत्पादन या जीवन शैली से परिचित होना चाहते हैं तो Pinterest पर उससे संबंधित Pins देखकर उसको शॉपिंग और खरीदारी के लिए विचार कर सकते हैं । यहां पर बहुत सारे चीजों का बहुत सारा डिजाइन वैरायटी या उससे रिलेटेड बहुत सारी चीज वहां पर Pin किया हुआ रहता है इसमें आपको चूज करने के लिए बहुत सारी चीज मिल जाएगी ।

विचारों की साझा करने का माध्यम :–

  • आप Pinterest का उपयोग अपने विचारों, खोजों और अनुभवों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए भी कर सकते हैं । जैसे कि आप किसी वस्त्र के बारे में लोगों को बताना चाहते कि यह कैसा है, तो उसके आप नीचे कमेंट में कमेंट कर सकते हैं इस चीज से आप सामुदायिक नेटवर्क में शामिल भी हो सकते हैं ।

व्यावसायिक उपयोग :–

  • व्यवसाय के लिए, Pinterest एक महत्वपूर्ण मार्केटिंग टूल हो सकता है जो उनके उत्पादों और सेवाओं को विचारशील ग्राहकों तक पहुंचने में मदद कर सकता है जैसे कि इसका उपयोग आप मार्केटिंग के लिए भी कर सकते हैं ।

 

Pinterest पर Rich pin क्या होती है।

 

  • Rich pin Pinterest पर एक प्रकार की विशेष पी होती है जिससे सीधे और अद्वितीय मेटाड़ता जुड़ा होता है यह मेटाड़ता जानकारी और सीधे लिंक के माध्यम से पी के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने में मदद करता है यहां पर कुछ प्रमुख रिच पी के बारे में हम नीचे बता रहे हैं इसके कुछ निम्न प्रकार हैं ।

Application pin :-

  • इस प्रकार का पिन एक मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ता है और उपयोगकर्ता को डाउनलोड और स्थापित करने के लिए सीधे ऑप्शन प्रदान करता है ।

Artical pin :-

  • इस प्रकार का पिन ब्लॉक पोस्ट, खबरों और वेबसाइट के लेखों के साथ जुड़ा होता है और pin के साथ उसकी शीर्षक, लेखक का नाम और वेबसाइट का नाम शामिल होता है।

Beauty pin :-

  • यह pin विशेष गूगल इनफॉरमेशन के साथ सौंदर्य सामग्री के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जैसे की लिपस्टिक शेड,आई मेकअप, आईलाइनर और बहुत सारे मेकअप के सामानों और उसकी कीमतों के बारे में बताता है ।

Movie Pin :-

  • फिल्म pin फिल्मों के साथ जुड़े होते हैं और pin के साथ फिल्म कि अधिक जानकारी और फिल्म का ट्रेलर भी शामिल होता है ।

 

Pinterest की विशेषताएं ।

  • Articale  को यहां तक पढ़ने पर आप समझ गए होंगे Pinterest क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं तो चलिए अब Pinterest की कुछ विशेषताओं के बारे में भी जान लेते हैं ।Pinterest में अनेक सारी खूबियां है जो कि इसे एक बेहतरीन Image शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनती है ।

Pin :-

  • आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही Pinterest पर पोस्ट कर सकते हैं । Pinterest में पोस्ट को ही pin कहा जाता है ।

Board :-

  • आप Pinterest में Image Category के अनुसार Board बना सकते हैं उदाहरण के लिए आप ट्रैवल से रिलेटेड इमेज पी करते हैं तो इसके लिए ट्रैवल का बोर्ड बना सकते हैं इसी प्रकार आप अपने इमेज के अनुसार से ढेर सारे वोट पी ट्रस्ट पर बना सकते हैं इससे आपको किसी भी पी इमेज को फाइंड करने में बहुत ही आसान बन जाता है ।

Categories :-

  • Pinterest मैं आप अपने पसंदीदा Categori को सेलेक्ट कर सकते हैं आप किसी कैटेगरी को सेलेक्ट करेंगे उसी से रिलेटेड Image Pinterest आपको दिखाएगा ।

Analytics :-

  • Pinterest यह सब ट्रैक करके आपको बताता है कि कितने लोगों ने आपकी पीने को देखा है और कितने लोगों ने आपके pin पर क्लिक किया है, आप यह सब ट्रैकिंग Pinterest के डैश बोर्ड में ही देख सकते हैं ।

Add Link :-

  • आप pin मैं अपनी वेबसाइट का लिंक Add कर सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक आएगा ।

Business Page :-

  • Pinterest आपको बिजनेस पेज बनाने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं और इससे आपका बिजनेस बढ़ सकता है ।

 

 

और अधिक जानकारी के लिए  Pinterest  के वेबसाईट पे जा सकते है |

 

 

Conclusion :–

  • हमने आज जाना ”Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे।” हमें लगता है की आपको Pinterest के बारे में बहुत सारी जानकारी  मिल गई होगी जैसे कि Pinterest क्या है Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है Pinterest की क्या विशेषताएं हैं इसका उपयोग हम कहां-कहां कर सकते हैं इस सारी चीजों को अपने समझ लिया होगा अगर आपको इसके बारे में और कोई जानकारी चाहिए होगा तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपको इसके बारे में और भी हम बताएंगे ।

 

FAQ’s :-

 

Q.1 :- Pinterest क्या है।

Ans. :- यह एक Image और Video Sharing प्लेटफार्म है ।

Q.2 :- Pinterest का Global Rank कितना है।

Ans. :- 28

Q.3 :- Pinterest पर Monthly Traffic कितना है ।

Ans. :- 1 बिलियन

Q.4 :–Pinterest से Blog पर Traffic बढ़ा सकते है।

Ans. :- Yes, जी हां Pinterest से ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं ।

Q.5 :- Pinterest से Backlink बना सकते है।

Ans. :- Yes, जी हां Pinterest के अंदर pins के माध्यम से बैकलिंक बना सकते है।

 

 

Blogging करने के क्या-क्या फ़ायदे है | What is The Benefits Of Blogging |

 

WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है | Plugin कैसे इनस्टॉल करें |

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, Earning. Education, India Tour, और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *