https://storytimehindi.com/कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा ने साइन की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मेन लीड निभाएंगी |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Monalisa Signs Lead Role in Film The Diary of Manipur  | कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा ने साइन की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मेन लीड निभाएंगी |

मोनालिसा को फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली महेश्वर की मोनालिसा जल्द ही फिल्म में नजर आएंगी। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म बना चुके राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग मूवी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है |

बुधवार को महेश्वर में फिल्म साइन करने वाली मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करेंगी। मूवी में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। 20 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में इसे रिलीज करने का प्लान है।

 सनोज मिश्रा की फिल्म  ‘काशी टू कश्मीर’,’द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, ‘रॉक बैंड पार्टी’, ‘राम जन्मभूमि’ और ‘गांधीगीरी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

नाॅर्थ ईस्ट, दिल्ली और लंदन में होगी शूटिंग फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सनोज मिश्रा ने कहा- 6 महीने से फिल्म की रिसर्च चल रही है। इसकी शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी। मार्च एंड या अप्रैल में मोनालिसा के पार्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

मिश्रा ने कहा- अभी मोनालिसा को हमारी टीम बेसिक चीजें सिखाएगी। यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है। मैं खुद को भी तैयार कर रहा हूं। मेरे घरवाले भी कभी नहीं सोचते थे कि मैं फिल्में बनाऊंगा लेकिन मैं काम कर रहा हूं।

मोनालिसा कुंभ के दौरान अपनी आंखों की वजह से चर्चा में आई थी।

बंजारा समुदाय के सपने को लॉन्च करने जा रहा सनोज ने आगे कहा- मैं प्रयागराज में मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले से मिला था। मैंने उसे फिल्म में काम दिलाने की बात कही थी, लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वे लोग महेश्वर लौट आए हैं। मैंने आज उनके परिवार के साथ तीन घंटे का समय बिताया।

मैं इस लड़की को देश-दुनिया में दिखाना चाहता हूं। मैं उसका कल्चर अच्छे मुकाम पर ले जाना चाहता हूं। मैं बंजारा समुदाय के सपने को लॉन्च करने जा रहा हूं।

खास बनने के लिए आउट ऑफ वे जाने की जरूरत नहीं सनोज ने बताया- हमारी यूनिट के चार लोगों की टीम महेश्वर आई थी। मैं मुंबई से यहां आया। तीन घंटे तक मोनालिसा और उसके पिता जय सिंह भोंसले से चर्चा की। थाना प्रभारी जगदीश गोयल से भी मिला।

देश में जिस तरह अश्लीलता बढ़ रही है, इसके बीच एक लड़की अपनी सादगी से रातोरात प्रसिद्ध हो जाती है। मुझे उसकी सादगी अच्छी लगी इसलिए मैंने उसे यह प्लेटफॉर्म दिया। मोनालिसा ने यह प्रूफ कर दिया है कि खास बनने के लिए आउट ऑफ वे जाने की जरूरत नहीं है।

महेश्वर में मोनालिसा के पिता से बात करते हुए सनोज मिश्रा और उनकी टीम।

फिल्म से रंगमंच के कलाकार अमित राव करेंगे डेब्यू सनोज मिश्रा ने बताया- फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के जरिए अमित राव इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वे रंगमंच की दुनिया में बड़ा नाम हैं।

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा ही हैं। फिल्म के सह निर्माता यामीन खान, जावेद देवरिया वाले, धीरेंद्र ठाकुर और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है।

कुंभ छोड़कर घर लौटी मोनालिसा, कहा- मीडिया वाले और लोग मुझे घेर लेते थे |

प्रयागराज कुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश की मोनालिसा कुंभ छोड़कर घर लौट आई हैं। वह खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर आने के बाद मीडिया वाले और बहुत सारे लोगों से वह परेशान हो गई थीं। उनकी तबीयत भी खराब हो गई। उन्होंने कहा कि मुझे वहां अच्छा लग रहा था, लेकिन मैं माला नहीं बेच पा रही थी।

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, India Toure. Business Ideas, Sarkari Yojana, Education,और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *