WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाकुंभ में वसंत पंचमी पर शाही स्नान को लेकर तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी आदित्यनाथ।

 महाकुंभ में वसंत पंचमी पर शाही स्नान को लेकर रेलवे व रोडवेज ने दो व तीन फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां की हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 20 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, वहीं परिवहन निगम प्रयागराज के लिए लखनऊ के अलग-अलग बस अड्डों से 670 बसें तथा प्रदेशभर से 8200 बसों का संचालन करेगा।

लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी पर फाफामऊ से ही ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। ट्रेनें प्रयागराज नहीं जाएंगी। ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है। कुछ ट्रेनों का शेड्यूल भी बदला जाएगा।

कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर

रेलवे अफसर प्रयागराज में बने कमांड सेंटर से वाराणसी व अयोध्या में भी नजर रखेंगे। भीड़ प्रबंधन में मदद मिल रही है। हर जगह पर एक इंचार्ज तैनात किया गया है। यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर से अंदर आने, सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने, एफओबी, प्लेटफॉर्मों आदि पर नजरें रखी जा रही हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए जीआरपी-आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

स्नान को लेकर मुख्यमंत्री ने जीरो एरर के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान पर्व ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को प्रयागराज में बसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बसंत पंचमी के अवसर पर पूज्य अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जाएं। पूज्य संतगण हों, कल्पवासी हों, देश भर से आए श्रद्धालु हों या देसी –विदेशी पर्यटक, हर एक की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए। शोभायात्रा का रूट और समय हो या सामान्य स्नानार्थियों के आवागमन का मार्ग, हर बिंदु पर पुख्ता कार्ययोजना होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग स्पेस को बढ़ाया जाए और ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि संगम स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े। उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण स्थलों पर एसपी लेवल के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया महाकुम्भ की व्यवस्थाओं और इसकी भव्यता की तारीफ कर रही है। हर कोई प्रयागराज संगम आने को उत्सुक है। यह भाव सतत् बना रहे, इसके लिए सभी को अपना योगदान देना होगा।

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, India Toure. Business Ideas, Sarkari Yojana, Education,और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *