WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है |WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है | Plugin कैसे इनस्टॉल करें |

WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है | Plugin कैसे इनस्टॉल करें |

WordPress Plugin  क्या है, और कैसे काम करता है, Plugin  कैसे Install या Unistall  करें,  क्या आप पहले से जानते थे | अगर नहीं  तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं , क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको WordPress Plugin  के बारे में पूरी जानकारी दिया है |

WordPress सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो एक अच्छा और Fress  वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक  है , अगर आपको कोडिंग बिल्कुल भी नहीं आती है तो भी आप WordPress  जरिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट या Blog  बना सकते हैं पर आखिर यह कैसे संभव हो पाया है शायद आपको भी नहीं पता होगा ,  मैं आपको बता दूं कि वर्डप्रेस में प्लगइन और थीम्स की वजह से ही हो पता है |

 

Plugin  क्या होता है |

Plugin एक Software Component है जिसकी मदद से हम किसी बड़े सॉफ्टवेयर में नया Feature Add कर सकते हैं यह किसी भी सॉफ्टवेयर से जुड़कर उसकी अहमियत बढ़ता है और इसे कम करने में बेहतर सहयोग प्रदान करता है यह किसी एक Specific Functionality को  जोड़ने का काम करता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण  WordPress  है |

WordPress  एक मामूली CMS  Sowftwar है, लेकिन इसकी एक बड़ी कम्युनिटी है जो इसके लिए हजारों नए प्लगइन बनाने का काम करता है इसमें इससे आप इसकी वेबसाइट में कोई सारे फीचर Add  कर सकते हैं, WordPress में आपको कई सारे फंक्शनल  मिलते हैं आप इन सुविधाओं की कोडिंग से नहीं कर सकते है इस इसलिए इस  जगह पर  Plugin का इस्तेमाल करते  हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

WordPress मे Plugin  कैसे काम करता है |

WordPress मे Plugin  Install  करना बहुत आसान है अगर आप Plugin Download  करना चाहते हैं तो wordpress.org पर जाकर प्लगइन डायरेक्टरी से  कोई भी प्लगइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर सीधे Admin Area  से भी प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं और सबसे आसान तरीका भी यही है |

 

Admin Area  से प्लगइन कैसे इनस्टॉल करते हैं |

Step 1 :- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस्ड डैशबोर्ड या एडमिन एरिया पर जाएं |

Step 2 :- Cursor को प्लगइन पर ले  जाएंगे उसके नीचे एड न्यू का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें |

Step 3 :- अब आपके सामने प्लगइन का लिस्ट आ जाएगा आप जिस भी प्लगइन को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसमें दिए गए Install Now  पर क्लिक कर दीजिए फिर प्लगइन इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा अगर आपको प्लगइन सर्च करना है तो ऊपर दिए गए सर्च बार में प्लगइन का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं |

Step 4  :- अब आपका प्लगइन इंस्टॉल हो चुका है पर अभी एक्टिवेट नहीं है इसलिए काम नहीं करेगा प्लगइन एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेट पर क्लिक कर दीजिए |

 

यह सबसे आसान तरीका है वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल करने का इस तरीके से आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं  |

पर कभी-कभी ऐसा होता है कि प्लगइन को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो जो हमारे लोकल कंप्यूटर या मोबाइल में होता है और इसे हम अपलोड करके इंस्टॉल करना चाहते हैं इस तरह के अगर आप प्लगइन इंस्टॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले एड न्यू पर क्लिक करने के बाद जो लिस्ट खुला उसमें सबसे ऊपर दिए गए अपलोड प्लगइन में क्लिक करके प्लगइन को अपलोड कीजिए और फिर एक्टिवेट प्लगइन पे क्लिक करके एक्टिवेट कर लीजिए |

 

WordPress मे Plugin  कैसे Uninstall  करें |

आपने हमारे ब्लॉक पर सीखा कि Plugin Install  कैसे करते हैं, अब चलिए  जानते हैं प्लगइन को Uninstall  कैसे करते हैं, अगर आपने कोई प्लगइन इंस्टॉल किया है और बाद में इसकी जरूरत नहीं है तो प्लगइन को Uninstall कर देना चाहिए ताकि हमारे वेबसाइट पर एक्स्ट्रा लोड नहीं लगे |

Plugin को Uninstall करना बहुत ही आसान है, आईए जानते हैं इसके बारे में

Step 1 :- इसके लिए सबसे पहले WordPress  डैशबोर्ड पर जाए और प्लगइन पे कर्सर ले जाएं फिर नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Uninstall Plugin इस पर ही क्लिक कर दीजिए |

Step 2  :- क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी Install Plugin  का List  आ जाएगा आप जिस भी प्लगइन को अनइनस्टॉल करना चाहते हैं तो डीएक्टिवेट पर क्लिक कर दीजिए बस हो गया आपका प्लगइन Uninstall हो गया, अब अगर आप इसे अपने वेबसाइट से डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट पर क्लिक कर दीजिए |

 

WordPress  में Upload  करके Plugin  इंस्टॉल कैसे करते हैं |

यदि कोई Plugin  है जो आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट में नहीं है उसे आप वर्डप्रेस के पेज पर जाकर इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको प्लगइन अपलोड करके इंस्टॉल करना होगा तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास प्लगइन जिप फाइल में डाउनलोड होना चाहिए |

Step 1 :- इसके लिए सबसे पहले आपको Plugin को zip फाइल में डाउनलोड कर लीजिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाना है यहां परAdd New  का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है |

Step 2 :- बाद आपको Plugin Upload  का ऑप्शन मिलेगा अपलोड पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको एक जीप फाइल का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करके अपने जिप फाइल प्लगइन को सेलेक्ट कर कर ले सेलेक्ट करने के बाद आप इंस्टॉल ऑप्शन दिख जाएगा उसपर  क्लिक कर इंस्टॉल कर लेना है |

Step 3 :- Plugin  इंस्टॉल होने के बाद आपके सामनेActivate  करने का ऑप्शन मिल जाएगा और इससे एक्टिवेट पर क्लिक करने के बाद प्लगइन को एक्टिवेट कर लेना है |

 

C-Pannel से Plugin इंस्टॉल कैसे करें |

वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल करने का एक और  अन्य मेथड है जो कि हम सी पैनल में जाकर के इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए हम इसको स्टेप बाय स्टेप जानते हैं |

Step 1 :- C-Pannel के माध्यम से प्लगइन इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने  अकाउंट को लॉगिन करना है |

Step 2 :- अकाउंट मे  लॉगिन होने के बाद वेबसाइट के सी पैनल में जाना है और आगे आपको फाइल मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके फाइल मैनेजर में जाए जहां पर आपको अपनी वेबसाइट का सभी फाइल  दिख जाएगा |

Step 3 :- यहा  पर आपको पब्लिक डांस एचटीएमएल फाइल में जाना है इसके बाद आपके सामने up  कंटेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे फाइल में जाना है |

Step 4 :- up कंटेंट के अंदर आपको वेबसाइट के थीम प्लगइन जैसे कोई फाइल मिलेंगे लेकिन प्लगइन वाले फाइल ऑप्शन में जाना है।

Step 5 :-  यहां पर आपको साइड में जितने प्लगइन इंस्टॉल होंगे उसका नाम दिखाई दे रहा होगा यहीं पर अपने प्लगइन को अपलोड करना है |

Step 6 :- वेबसाइट के राइट कॉर्नर में ऊपर प्लगइन अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है और फाइल वाले ऑप्शन को चुनकर जिप फाइल सिलेक्ट करना है जिप फाइल सेलेक्ट होने के बाद प्लगइन अपलोड होना शुरू हो जाएगा इसके बाद आप प्लगइन जिप फाइल में अपलोड हो जाएगा |

Step 7 :- Plugin  Upload  होने के बाद आपका काम हो जाता है आपने प्लगइन सी पैनल के माध्यम से अपलोड कर लिया है और जिप फाइल को डिलीट कर दें |

Step 8 :- उसके बाद अपने WordPress  की डैशबोर्ड में जाना है और Plugin  में जाना है इसके बाद आपको सी पैनल से अपलोड किया हुआ आप प्लगइन दिखाई देगा उसे पर Activate  के ऑप्शन पर क्लिक करके एक्टिवेट कर लीजिए |

इस तरह से हमने सी पैनल के माध्यम से प्लगइन को इंस्टॉल किया है इसके बारे में जान लिया है आशा करता हूं कि हमारी जानकारी से आपको हेल्प जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी इससे संबंधित आपको कुछ जानकारी देना हो या कुछ कमेंट करना हो तो आप हमारे कमेंट में दे सकते हैं |

 

Plugin के बारे मे कुछ अन्य बाते जो हमे बताना है  |

सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले Plugin  जिनका उपयोग पूरी दुनिया में किया जाता है जो की निम्नलिखित है |

1. Classic Editor

यह एक प्रकार का रजिस्टर है जिसके माध्यम से हम अपने वर्ड प्रेस पोस्ट को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं गठन वर्ग एडिटर थोड़ा सा मुश्किल है जिस वजह से ज्यादातर वर्डप्रेसो यूजर क्लासिक एडिटर का उपयोग करते हैं 2018 से पहले यह वर्डप्रेस में डिफॉल्ट एडिटर के रूप में मौजूद था

2. Yoast SEO

यह एक प्रकार का पॉपुलर स्पा प्लगइन है इसका इस्तेमाल यूजर अपने वेबसाइट के स्पा सॉफ्टवेयर को बेहतर करने के लिए करते हैं इसकी मदद से हम अपने वेबसाइट में होने वाले सामान्य सको मिस्टेक जैसे Robot.TXT, Meta Description, Schema इत्यादि को बेहतर करने के लिए करते हैं |

3. Jetpack

यह एक प्रकार का सिक्योरिटी प्लगइन है इसका प्रयोग लगभग 50 लाख से भी अधिक वर्डप्रेस यूजर करते हैं इसकी मदद से हम यूपी सिक्योरिटी को बड़ा बड़ा सकते हैं क्योंकि यह वेबसाइट को मालवेयर से बचाता है एवं बैकअप की सुविधा प्रदान करता है जिससे वेबसाइट की सुरक्षा बनी रहती है |

4. Woo Commerce

यह बहुत ही अधिक प्रसिद्ध लगीं है इसका इस्तेमाल इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट में ऐसी सुविधा जोड़ सकते हैं जिसकी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट में जरूरत होती है यह प्लगइन के एक्टिवेट उस 50 लाख से भी अधिक है |

5. Contact Form 7

यह एक प्रकार का कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन है, इसका इस्तेमाल हम अपने वेबसाइट में कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाने के लिए कर सकते हैं इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट में एक बहुत ही अच्छा कॉन्टैक्ट फॉर्म ऐड कर सकते हैं इस प्लगइन के 50 लाख से भी अधिक एक्टिव यूजर्स है |

 

FAQ’s  ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

 

1. Plugin  को आसान भाषा में क्या कहेंगे |

Ans. – Plugin  को आसान भाषा में हम एक बड़े सॉफ्टवेयर में कुछ नई सुविधा जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाला छोटा सॉफ्टवेयर कह सकते हैं।

 

2. Plugin का उपयोग किस लिए किया जाता है |

Ans. – प्लगइन का उपयोग बड़े सॉफ्टवेयर में कुछ नई सुविधाओं को जोड़ने के लिए किया जाता है

 

3. WordPresss में Plugin की क्या भुमिका है |

Ans. – WordPress  में प्लगइन की भुमिका बहुत ही अधिक है क्योंकि वर्डप्रेस में लिमिटेड फीचर होते हैं ऐसे में हम और फीचर की जरूरत पड़ती है इसलिए वर्डप्रेस में प्लगइन बहुत जरूरी है l

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, Earning. Education, India Tour, और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now