https://storytimehindi.com/What is Web Hosting । Web Hosting क्या है हिन्दी मे।
  • आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम बात करेंगे वेब होस्टिंग क्या है व्हाट इस वेव होस्टिंग चलिए हम इस टॉपिक पर आगे बात करते हैं
  • आसान भाषा में कहे तो होस्टिंग का मतलब होता है एक स्पेशल सॉफ्टवेयर या सर्वर जहां आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को स्टोर रखते हैं जिससे आपका ब्लॉक और वेबसाइट इंटरनेट पर हमेशा अवेलेबल रहता है ।
  • किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर दिखाने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है यदि आप वेबसाइट बनाने जा रहे हैं आपको यह जानना है की वेबसाइट कैसे बनता है तो आपको वह भोसड़ी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ।

 

आज हम किस आर्टिकल में जानेंगे कि Web Hosting  क्या है | वेब होस्टिंग के कितने प्रकार होते हैं |और यह कैसे काम करता है इसके क्या-क्या फीचर होते हैं होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर होता है ।

 

  • वेव होस्टिंग आपके ब्लॉक या वेबसाइट की फोटो डेटाबेस वीडियो और अन्य सभी प्रकार की फाइलों को 24 घंटे कार्य करने वाले सरल पर रखने हेतु ली गई सेवा को कहते हैं वेब होस्टिंग के बिना अपनी साइट को गतिरोध मुक्त तरीके से चलाना लगो ना मुमकिन है अपनी साइट के डोमेन नाम को होस्टिंग सर्वर से जोड़कर ही एक वेबसाइट पूर्ण होती है वेब होस्टिंग सेवा के भी विभिन्न प्रकार हैं जो आवश्यकता के अनुसार बदलते रहते हैं आशा है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।

 

Web Hosting का क्या मतलब है। Meaning Of Web Hosting In Hindi ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले हम जानते हैं Hosting  क्या है, और वह होस्टिंग का मतलब हिंदी में क्या है वेब होस्टिंग का तात्पर्य उसे ऑनलाइन वेब सर्वर से हैं जो आपकी वेबसाइट से जुड़े सभी फाइल्स इमेज वीडियो डेटाबेस टेक्स्ट आदि की मेजबानी रखता है इस प्रकार की सेवा को वह होस्टिंग सेवा कहते हैं और वह होस्टिंग सेवा प्रदान करने वाले संस्थानों को होस्टिंग प्रदाता कंपनी आवे होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम से जाना जाता है वह होस्टिंग तब से अस्तित्व में है जब से वेबसाइट निर्माण शुरू हुआ है यह आवश्यक है कि समय के साथ-साथ इसके रूप में बदलते गए हैं और निरंतर विकास होता चला गया है ।

 

आज हम कुछ इंपॉर्टेंट टर्म के बारे में जानेंगे जो की है Web, Internet, Web Server  Hosting, आदि |

 

  • Web :- Web  को अक्सर वर्ल्ड वाइड वेब भी कहा जाता है जो कि इंटरनेट का ही एक पार्ट है इसको शॉर्ट फॉर्म में WWW भी कहते हैं ।

 

( www.storytimehindi.com  )

 

Google AdSense से पैसे कैसे कमाए 2023 मे |

 

  • Internet :- Internet  ग्लोबल नेटवर्क का सर्वर है जिसमें कई सारे अलग-अलग सर्वर होते हैं ।

  • Web Server :- Web Server उन  में से एक है जिसका मुख्य काम वेब पेज को डिलीवर करना होता है जो कि किसी भी ब्राउज़र द्वारा रिक्वेस्ट किए जाते हैं ।

  • Hosting :- Hosting वह सर्विस होती है जो आपके ब्लॉग और वेबसाइट को इंटरनेट पर पब्लिक करने में मदद करती है ।

 

How To Earn Money Through Google AdSense |

 

  • आज इंटरनेट पर आप जितनी भी वेबसाइट और ब्लॉक देखते हैं वह किसी न किसी होस्टिंग सर्वर में स्टोर रहती है इसी की मदद से कोई भी इंटरनेट यूजर उन वेबसाइट को अपने कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल फोन में किसी भी समय और कहीं भी देख सकते हैं।

  • तो आज हम इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से वेब होस्टिंग से जुड़ी हर वह Information जानेंगे जो हमें जानने की आवश्यकता है ।

 

Web Hosting कैसे काम करता है |

 

  • जब हम अपना वेबसाइट बनाते हैं तो हम यही चाहते हैं कि हम अपना नॉलेज और इनफॉरमेशन लोगों के साथ बांटे तो उनके लिए हम हमें पहले अपने फाइल्स को वह पोस्टिंग पर अपलोड करना पड़ता है ।

 

 

  • अपनी सारी नॉलेज और इनफॉरमेशन वेबसाइट पर अपलोड कर लेने के बाद जब भी कोई इंटरनेट यूजर अपने ब्राउज़र जैसे कि मोज़िला फायरफॉक्स गूगल क्रोम ओपेरा मिनी पे आपका डोमेन नेम टाइप करता है जैसे कि मान लीजिए हमारा डोमेन नाम है हिंदी storytime.com फिर उसके बाद इंटरनेट आपके डोमेन नेम को उसे वेब सर्वर से जोड़ देता है जहां आपकी वेबसाइट का फाइल पहले से ही स्टोर होकर रखा हुआ है जोड़ने के बाद वेबसाइट का सारा इनफॉरमेशन इस यूजर के कंप्यूटर में पहुंच जाता है फिर वहां से यूजर अपने जरूरत के हिसाब से पेज को रीड करता है और उससे जो जानकारी चाहिए होता है वह प्राप्त कर लेता है ।

 

Web Hosting कहा से खरीदे |

 

  • इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी है जो एक से एक सर्विस प्रोवाइड करता है अगर आप चाहते हैं कि आपके सारे वीडियो इमेज टेक्स्ट इंडियास में ही हो तो आपको इंडिया से होस्टिंग खरीदना बेहतर रहेगा आपकी होस्टिंग का सर्वर आपके कंट्री से जितना दूर रहेगा वेबसाइट को एक्सेस करने में आप कितना टाइम लगेगा अगर आप इंडिया के जितने भी वोटिंग प्रोवाइड हैं इसमें से होस्टिंग खरीदने हैं तो आप आपको उसके लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगा आप अपने एटीएम कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खरीद सकते हैं एक बार आप पोस्टिंग खरीद लेते हैं तो आप आसानी से उसको अपने डोमेन नेम के साथ जोड़कर एक्सेस कर सकते हैं  |

 

नीचे कुछ होस्टिंग प्रोवाइड का नाम लिखा हुआ है |

 

Hostinger

GoDaddy

Blue-Host

Big-Rock

 

हमारा क्या विचार है | Hostinger के बारे मे |

 

  • हमारा जो वेबसाइट Hostinger   पर बना हुआ है यह एक बहुत अच्छी सर्विस प्रोवाइड करता है और इससे वेबसाइट बहुत स्मूथली रन करता है इस वेबसाइट को रन करने के लिए सबसे बेहतर होस्टिंग हमको होस्टिंग घड़ी लगा इसलिए मैं भी रिकमेंड करता हूं कि आप भी Hostinger  से ही अपनी वेबसाइट को बनाएं ।

 

Web Hosting कितने प्रकार के होते है |

Type Of Web Hosting | 

 

  • आपने तो जान लिया बे वोटिंग क्या है और कैसे काम करता है और अब जानते हैं कि यह कितने तरीके के होते हैं वह होस्टिंग बहुत तरीके के होते हैं लेकिन आज के वक्त में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है हम सिर्फ उसी के बारे में जानेंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे ।

 

Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2023 मे |

 

जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो अपनी जरूरत के अनुसार हम होस्टिंग खरीदने हैं यह मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं |

 

Shared

Dedicated

VPS

Cloud

 

Top 10 Motivational Quotes In Hindi ।Top 10 Motivational Quotes हिंदी में ।

Shared Hosting क्या है |

 

  • आपका बिजनेस छोटा है या आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो इस प्रकार का होस्टिंग आपके लिए बहुत ही बेहतर है यदि आप ब्लॉक बना रहे हैं तो आपको शेयर होस्टिंग से ही शुरुआत करनी चाहिए शेर होस्टिंग में वेबसाइट पोस्ट करना बहुत ही आसान होता है इसमें कई सारे टूल्स और प्लगिंस को आप बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं ।

 

 

Shared Hosting में एक ही सर्वर होता है जहां हजार वेबसाइट के फाइल्स एक साथ ही सर्वर में स्टोर होकर रहता है इसलिए इस होस्टिंग का नाम शेर रखा गया है ।

 

Shared Hosting के क्या फायदे है |

 

  • यह होस्टिंग का इस्तेमाल और सेटअप करना बहुत ही आसान है |
  • बेसिक वेबसाइट के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है अगर आप कोई वेबसाइट शुरू कर रहे हैं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है |
  • शेर होस्टिंग का कीमत बहुत ही काम होता है इसलिए इसे सभी को खरीद सकते हैं |

 

Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं ।

 

  • शेर होस्टिंग का कंट्रोल पैनल बहुत ही आसान है इसे हर कोई समझ जाता है इसे हम आसान भाषा में कर सकते हैं यह एक यूजर फ्रेंडली पोस्टिंग है |

 

Shared Hosting के क्या  नुकसान है |

 

  • इसमें आपको बहुत ही लिमिटेड रिसोर्स एक्सेस करने को मिलेगी |
  • आप इसमें सर्वर को दूसरे के साथ शेयर करते हैं इसलिए इसकी परफॉर्मेंस में थोड़ा ऊपर नीचे होने की संभावना होती है |
  • इसकी सिक्योरिटी इतनी बेहतर नहीं है यह कभी भी हैक हो सकता है |

 

Dedicated Hosting  क्या है |

 

  • इस होस्टिंग में पूरे सर्वर पर आपका ही अधिकार होता है इसके कई सारे फायदे हैं लेकिन यह दूसरे होस्टिंग के मुकाबले बहुत ही महंगा होता है क्योंकि पूरे सर्वर पर सिर्फ आपका ही वेबसाइट होस्ट हो रहा है इसीलिए पूरी तरह से आपके कंट्रोल में होता है आपके इसके ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं |

 

 

  • Dedicated Hosting  का एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है कि आप अधिक ट्रैफिक की वजह से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस इंक्रीज होती है |

 

Dedicated Hosting के क्या फायदे है |

  • इसमें क्लाइंट को सरवर के ऊपर ज्यादा कंट्रोलर और फ्लैक्सिबिलिटी दिया जाता है |

 

Pinterest क्या है।

 

  • सभी होस्टिंग की तुलना में इसमें सिक्योरिटी सबसे ज्यादा होती है यह कभी भी हक नहीं हो सकता या फिर कह सकते हैं इसको हैक करना थोड़ा सा मुश्किल है |
  • यह सबसे ज्यादा स्टेबल होता है |

 

Dedicated Hosting  के क्या नुकसान है |

 

  • यह सभी होस्टिंग के तुलना में मांगा होता है |
  • इसे कंट्रोल करने के लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज का होना आवश्यक होता है |
  • अगर आप अपना वेबसाइट इस होस्टिंग के जरिए होस्ट करते हैं तो इसमें थोड़ी सी भी चेंज करने हो तो इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल को हायर करना होता है |

 

VPS Hosting क्या है |

 

  • इसका मतलब Virtual Private Server पोस्टिंग होता है होता है ।

 

 

VPS Hosting को हम Shared  और Dedicated  होस्टिंग दोनों का मिश्रण समझ सकते हैं |

 

  • यहां पर एक सर्वर को अलग-अलग कई सारे वर्चुअल सर्वर में बांट दिया जाता है एक वेबसाइट के लिए एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है और इस हिस्से पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है |
  • VPS Hosting थोड़ा Costly  है और ज्यादा Traffic  वाले वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं अगर आपको कम पैसे में Dedicated Server  जैसे आप परफॉर्मेंस चाहिए तो आपके लिए बीसी बेस्ट है |

VPS Hosting के क्या फायदे है |

 

  • इस होस्टिंग में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस प्रधान करी जाती है |
  • इसमें एक डेडीकेटेड होस्टिंग की तरह ही आपको फुल कंट्रोल मिलती है |

 

WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है |

 

  • इसमें आपको ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है क्योंकि आप इसे अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं और मेमोरी अपग्रेड बैंडविथ जैसे बदल सकते हैं |
  • इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी बहुत ही बेहतर होती है |
  • इसके अलावा इसमें आपको अच्छा सपोर्ट मिलता है |

 

VPS Hosting के क्या नुकसान है |

 

  • इसमें आपको डेडीकेटेड होस्टिंग के तुलना में कम  रिसोर्स प्रदान किया जाता है |
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना आवश्यक है |

 

Cloud Hosting क्या है |

 

  • Cloud Hosting एक ऐसा वेब होस्टिंग है जो कि दूसरे सरवर के रिसोर्स का इस्तेमाल करते हैं फिजिकल इसका मतलब यह है कि आपका वेबसाइट दूसरे सरवर के वर्चुअल रिसर्च का इस्तेमाल करती है जिससे यह आपके होस्टिंग के सभी रिस्पेक्ट को पूर्ण करती है ।

 

 

  • Dedicated Server  और  VPS Server साथ समस्या यह है कि आपके पास रिसोर्स काम होते हैं यहां पर स्टोरेज और कैपेसिटी की एक लिमिट होती है हालांकि ज्यादातर वेबसाइट इस इमिटेशन तक पहुंच नहीं पाए लेकिन कभी-कभी वेबसाइट के कुछ कंटेंट वायरल हो सकते हैं और उसके अचानक ट्रैफिक पड़ जाती है जिससे हैंडल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसके लिए कि हम क्लाउड होस्टिंग का उपयोग करते हैं |

 

घर बैठे  Online Earning कैसे करे |

 

  • Cloud Hosting पर आपकी वेबसाइट पर हाय वॉल्यूम या हाई ट्रैफिक इसकी लोडिंग गति को प्रभावित नहीं कर सकता लेकिन यदि आपके पास एक साधारण वेबसाइट है और आपको अधिक तक टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आप इसको उसे कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रोडक्टिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

 

Cloud Hosting के क्या फायदे है |

 

  • यहां पर सर्वर डाउन होने के चांसेस बहुत कम होते हैं क्योंकि सभी चीज क्लाउड में उपलब्ध होती है |

  • यहां पर हाय ट्रैफिक को भी आसानी से हैंडल किया जा सकता है |

 

Cloud Hosting के क्या नुकसान है |

 

  • यहां पर रूट एक्सेस की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है |
  • बाकी होस्टिंग की तुलना में यह होस्टिंग थोड़ा ज्यादा महंगा है |

 

Student कैसे Earning कर सकता है |

 

https://storytimehindi.com/google-adsense-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/

 

https://storytimehindi.com/motivational-quotes-in-hindi-motivational-quotes-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, Earning. Education, India Tour, और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now