https://storytimehindi.com/Top 10 Motivational Quotes In Hindi ।Top 10 Motivational Quotes हिंदी में ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 10 Motivational Quotes In Hindi ।Top 10 Motivational Quotes हिंदी में ।

 

 

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा ।

 

 

थोड़ा टेढ़े रहोगे तो चलाते रहोगे, पूरे सीधे हुए तो बात खत्म।

 

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है ।

 

 

 

कभी हार मत मानो आपको यह नहीं पता होता कि आप अपने लक्ष्य के कितने करीब हो ।

 

 

 

औकात से बड़े शौक जिंदगी तबाह कर देते हैं ।

 

https://storytimehindi.com/motivational-quotes-in-hindi-motivational-quotes-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

 

 

वक्त पर वह काम पूरे कीजिए जो करना जरूरी है वक्त पैसे से भी ज्यादा कीमती है ।

 

 

 

जहां से डर खत्म होता है, वहीं से जीत शुरू होती है ।

 

 

 

राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है ।

 

 

 

अधिक प्रेम भी व्यक्ति को बुद्धिहीन हैं कर देता है।

 

जिस चीज में दिल ना लगे उसमें जान लगा दो ।

 

 

 

हर छोटा बदलाव, बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है ।

 

 

 

सफलता शरीर या कद नहीं बल्कि हिम्मत और मेहनत देती है ।

 

 

Top 15 Motivational Quotes In Hindi ।

Top 15 Motivational Quotes हिंदी में ।

 

मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं ।

 

यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो, सूरज की तरह जला भी होगा ।

 

महानता कभी ना गिरने में नहीं, हर बार गिर कर उठ जाने में है ।

 

जीतने का असली मजा तभी है जब, सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।

 

 

जिसने भी खुद को खर्च किया है,

दुनिया ने उसी को Google पर सर्च किया है ।

 

 

सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा ।

 

खुशी तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है ।

 

तूफान बढ़ जाए तो किश्ती डूब जाती है, और घमंड बढ़ जाए तो हस्ती डूब जाती है ।

 

दुख की बात यह है कि समय बहुत कम है, लेकिन खुशी की बात यह है कि अभी भी समय है ।

 

 

 

वक्त मत लगाइए यह निर्धारित करने में की क्या करना है,

वरना वक़्त निर्धारित कर देगा कि आपका क्या करना है ।

 

 

 

भारी गर्मियों में जी सूरज का तिरस्कार होता है, सर्दियों में इस सूरज का इंतजार होता है ।

 

फिल्म हो या जिंदगी, कठिन रोल हमेशा अच्छे एक्टर को ही दिया जाता है ।

 

कोई भी काम तब तक ही संभव लगता है, जब तक उसे किया नहीं जाता ।

 

 

 

जो गिरने से डरेगा, वो क्या खाक उड़ेगा ।

 

 

 

यदि अपना परिचय खुद देना पड़े तो समझ लीजिए सफलता अभी दूर है ।

 

सफलता चाहते हो तो लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो, बाधाओं पर नहीं ।

 

 

Motivational quotes In Hindi |

Motivational Quotes हिन्दी मे |

 

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, India Toure. Business Ideas, Sarkari Yojana, Education,और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *