Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे |
- आजकल के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन या लैपटॉप है इसका उपयोग वह सब फ्री की वीडियो देखने और इंटरनेट सर्वे करने में फेसबुक इंस्टाग्राम में व्यस्त करते थे लेकिन उससे उसका ऑप्शन उपयोग नहीं कर पाए जैसे कि वह पैसे कमाने में इसका उपयोग कर सकते हैं चलिए हम आज बताते हैं कि Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे |।
- Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे, इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे | तो हम आगे बढ़ते हैं । इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक फ्री में ब्लॉक बना सकते हैं और हमारे पोस्ट की मदद से आप इसकी पूरी तरीका से फ्री में ही कस्टमाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
- जब पैसे कमाने की बात होती है तब आप सोचते हैं सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरी करने से ही पैसे मिलते हैं आज हमारे पास बहुत सारे प्लेटफार्म है जो बहुत सारे पैसे कम करके देता है जैसे कि यूट्यूब हो गया फेसबुक इंस्टाग्राम लोगिन इस सारे बहुत सारे प्लेटफार्म है तो आज हम इसी से रिगार्डिंग ब्लॉक से कैसे पैसे कमाए वह भी फ्री में ब्लॉक कैसे बनाएं और कैसे अर्निंग करें । Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे आगे बढ़ते है |
Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे ,और आदिक जानकारी के लिए Blogger.Com पे क्लिक करे |
- वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म है वेबसाइट बनाने के लिए बट आज हम बात करेंगे कि फ्री में पैसे कैसे कमाए तो हम वर्ड प्रेस का नाम नहीं लेंगे इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है blogger.com तो चलिए blogger.com को हम डिफाइन करते हैं ।
- Blogger.com एक फ्री ब्लॉक पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से फ्री ब्लॉक बनाकर टेक्स्ट इमेज वीडियो आदि आसानी से शेयर की जा सकती है और पूरी दुनिया को अपने लेखन और कौशल से अवगत कराया जा सकता है Blogger की गिनती कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम में होती है क्योंकि यह कंटेंट को ईयरली मंथली वीकली डेली आदि के द्वारा मैनेज करता है और यह सभी एंट्री पाठकों के लिए उपलब्ध कराती है ।
Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे
- Blogger.com पर जो ब्लॉक बनाया जाता है वह blogspot.com का सब डोमेन होता है जो गूगल सर्वर पर होस्टेड रहता है ब्लॉगर यूजर गूगल सर्वर को एक्सेस नहीं कर पाते हैं लेकिन गूगल अकाउंट से उन्हें ब्लॉगर डैशबोर्ड पर अनुमति मिल जाती है इसलिए अपना ब्लॉक मैनेज आसानी से कर सकते हैं।
Blogger.com की विशेषताएं |Feature Of Blogger .com In Hindi
- आज बात करते है , Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2024 मे, Blogger की विशेषताएं के बारे मे |
- कितना भी बड़ा ब्लागर क्यों ना हो वह एक बार blogger.com पर अपना वेबसाइट जरूर बनता है और वहीं से सारे कुछ सीखते हैं फिर जाकर के वह अपना होस्टिंग और डोमेन खरीद करके फिर एक नया वेबसाइट बनता है फिर वह रैंक करता है ।
- ब्लॉगर में बहुत सारे सर्विसेज फ्री है और उसके अलावा बहुत सारे फायदे भी हैं इसके इस्तेमाल दुनिया भर के ब्लॉकों द्वारा किया जाता है और नीचे दिए गए उसी की विशेषता के बारे में हम बता रहे हैं ।
CMS
- ब्लॉगर एक सरल और उपयोगी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसकी सहायता से एक ब्लॉगर अपना लेखन दुनिया के साथ शेयर कर सकता है और उसे आसानी से मैनेज भी कर सकता है क्योंकि ब्लॉगर के द्वारा कंटेंट को ब्लू एडिट पब्लिश डिलीट करना आसान हो जाता है ।
Free Service
- दुनिया में बहुत सारे ब्लॉक पब्लिशिंग टूल उपलब्ध है इसका इस्तेमाल महंगा पड़ता है मगर blogger.com की खुद की सभी सेवाएं मुक्त होती है इसलिए इसका इस्तेमाल फ्री ऑफ कास्ट किया जा सकता है और आपको बिल पे करने की चिंता भी नहीं करनी पड़ती और यह बिल्कुल फ्री है स्टार्टिंग में सारे ब्लॉगर blog.com से ही स्टार्ट करते हैं और वह फ्री में सारे चीज सीख जाते हैं ।
Free Domaine Name
- ब्लॉगर के द्वारा यूजर अपना फ्री में डोमेन नेम रजिस्टर करवा कर वेबसाइट बना सकते हैं मगर यह डोमेन ब्लॉक spot.com का सब डोमेन होता है ।
Pinterest क्या है।
Free Hosting
- Blogger.com एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर होस्टिंग चार्ज नहीं लगता है यह एक फ्री होस्टिंग सर्विस देता है जी सबसे ज्यादा लुभाती है क्योंकि आपका होस्टिंग चार्ज पे नहीं करना पड़ता और आप अपने ब्लॉक को फ्री में होस्ट कर सकते हैं ।
Custom Domain Name
- Blogger.com किया फीचर ब्लॉगर की पसंद है इसके कारण ब्लॉक अपना खुद का डोमेन नेम इस्तेमाल कर सकता है और अपने ब्लॉक को प्रोफेशनली बन सकता है क्योंकि कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करने पर आपका ब्लॉग बहुत अच्छा दिखता है ।
Custom Design
- ब्लॉगर ब्लॉग की दिखावटी को नियंत्रित करने के लिए सैक्रो फ्री ब्लॉगर टेंप्लेट ब्लॉक करवाए जाते हैं जिससे हम अपनी पसंद अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं और चाहते तो बाजार में प्रीमियम ब्लॉगर टेंप्लेट बाय करके बनाया जा सकता है यह थोड़ी सी कॉस्टली होती है बट हम प्रेफर करेंगे कि ब्लॉगर पर अगर आप वेबसाइट बनाते हैं तो सारे चीज फ्री में अवेलेबल है उसी का इस्तेमाल करें और उसे सीखे ।
Fast Speed
- गूगल के स्पीड बहुत मायने रखती है इसलिए गूगल की इस सर्विस की स्पीड इंडस्ट्री स्टैंडर्ड की होती है और यह स्पीड के मामले में ब्लॉगर हमेशा आगे ही रहता है इसका स्पीड तो अन्य किसी भी वेबसाइट के मामले में अधिक रहता है ।
Secure Platform
- गूगल सिक्योरिटी का मतलब होता है भरोसा और ब्लॉगर भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए इसे अन्य प्लेटफार्म की तुलना में ज्यादा सीकर माना जाता है ।
Easy To Use
- ब्लॉगर को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है क्योंकि ब्लॉगर का इंटरफेस बहुत ही आसान बनाया गया है इसे कोई भी उसे कर सकता है कोई भी नए ब्लॉगर थोड़े से ही समय में इसका बहुत सारा फीचर समझ पाता है और इसे अपना ब्लॉक बनाने के लिए कस्टमाइज भी कर सकता है और इसका उपयोग भी करना सीख जाता है ।
Easy To Manage
- Blogger.com पर बने ब्लॉग को मैनेज करना बहुत ही आसान है जिससे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करते हैं उससे भी आसान है क्योंकि एक ही जगह आप अपना सभी ब्लॉक को देख सकते हैं और आप अपने सभी ब्लॉक के लिए अलग-अलग लोगों को डिजाइन कर सकते हैं और इसमें बहुत सारे चीज को भी मैनेज कर सकते हैं ।
Local Language
- Blogger.com 50 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है अगर आपको अंग्रेजी भाषा नहीं आती तो कोई बात नहीं आप blogger.com पर आप अपनी लोकल लैंग्वेज में भी वेबसाइट बना सकते हैं और वहां से पैसे इनकम कर सकते हैं ।
Pinterest इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे है।
Blogger.com की सीमाएं |Limitation Of Blogger.com In Hindi
- Blogger.com गूगल का ही उत्पाद है और इसका विकास और प्रबंधन भी गूगल के द्वारा ही किया जाता है इसलिए यूजर को सर्विस एक्सेस नहीं करने दिया जाता है और यह सबसे बड़ी सीमा है मगर इसके अलावा भी ब्लॉगर की कुछ लिमिटेशन है जिसके बारे में नीचे हम बता रहे हैं ।
1. ब्लॉगर का इस्तेमाल गूगल अकाउंट से किया जाता है और एक गूगल अकाउंट से 100 ब्लॉगर ब्लॉक बना सकते हैं ।
2. ब्लॉक टाइटल का नाम 90 कैरेक्टर में होना चाहिए ।
3. एक ब्लॉक पर केवल 20 ब्लॉक पेज पब्लिश करने की सीमा तय कर दी गई है जो की एक ब्लॉगर के लिए बहुत कम है ।
4. ब्लॉक डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए केवल 500 कैरेक्टर उपलब्ध कराए जाते हैं यह तो बहुत कम है क्योंकि ब्लॉक डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए हमको काम से कम हजार 2002 चाहिए ही चाहिए ।
5. ब्लॉक नाम में आप केवल 37 कैरेक्टर का उपयोग कर सकते हैं |
और अधिक जानकारी के लिए पढे |
Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।
WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है | Plugin कैसे इनस्टॉल करें |