https://storytimehindi.com/How To Earn Money Through Google AdSense

Google AdSense से पैसे कैसे कमाए 2024 मे |

How To Earn Money Through Google AdSense |

  • आज के इस Blog मे बात करेंगे Google AdSense से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money Through Google AdSense |तो चलिए इस Topic को आगे बढ़ाते है  |
  • Google AdSense ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, जिसको इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं ।
  • अगर आप YouTube की बात करते हैं तो लगभग सभी YouTubers Google AdSense की मदद से ही अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड लगाकर कमाई करते हैं और जब भी हम Add लगा कर पैसा कमाने की बात करते हैं तो सबसे पहले google AdSense की बात की जाती है ।
  • वैसे तो इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने की हजारों तरीके है लेकिन उन सभी तरीकों में गूगल ऐडसेंस को सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन आपको शायद यह भी जानकार हैरानी होगी कि गूगल ऐडसेंस सिर्फ ब्लॉगर और युटयुबर्स को ही पैसे देता है बाकी किसी को नहीं ।

 

घर बैठे Online Earning कैसे करे | Student कैसे Earning कर सकता है |

 

  • वैसे तो Add Network की इंटरनेट पर कोई कमी नहीं है गूगल ऐडसेंस का Alternative आपको बहुत से अड नेटवर्क मिल जाएंगे जो आपको गूगल ऐडसेंस के बराबर या उससे भी ज्यादा पैसे देंगे लेकिन फिर भी पूरी दुनिया सबसे ज्यादा गूगल ऐडसेंस पर विश्वास करते हैं ।
  • अगर आप ही गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए यह सर्च कर रहे हैं तो चलिए हम इस आर्टिकल में डिटेल से बात करते हैं ।
  • आज के इस Blog मे बात कर रहे है , Google AdSense से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money Through Google AdSense | तो चलिए इस Topic को आगे बढ़ाते है, और जानते है Google AdSense  क्या है |

 

WordPress मे Plugin क्या है

Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।

 

Google Adsense क्या है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Google AdSense एक Add Network है जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसका एक Advertising Platform भी कर सकते हैं जो आपके ब्लॉक और यूट्यूब पर ऐड दिखता है जिससे आपकी कमाई होती है ।

 

  • Google AdSense गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिसमें यह आपको अलग-अलग तरह के ऐड लगाकर कमाई करने का एक माध्यम उपलब्ध करवाता है इन विज्ञापनों के द्वारा कमाए गए पैसों में से 70% गूगल वेबसाइट के Owner को देता है और 30% यह खुद रखता है ।
  • इतनी ज्यादा लोग आपकी उन Add को देखेंगे और उन पर क्लिक करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी और जब आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जाए तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं ।
  • Google AdSense से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को इससे यानी कि गूगल एडसेंस से अप्रूव करवाना पड़ता है इसके बाद ही आपका वेबसाइट या चैनल ऐड लगाने के लिए Eligible होता है ।
  • Google AdSense Approve होने के बाद आपकी सारी Earning उसमें ऐड होती रहती है जिससे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस तरह से हमें खुद भी कमाई करते हैं और साथ ही दूसरों को भी कमाई करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करते हैं यह Add Network है जिससे आप गूगल ऐडसेंस से Add लगाकर यूट्यूब या ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
  • बहुत से लोगों को मन में यह सवाल रहता है कि Google AdSense हमें पैसे क्यों देता है तो उसका आसान सा जवाब है कि गूगल ऐडसेंस के पास बहुत कंपनियां आती है और अपना Add Run करवाने या फिर ऐड दिखाने के लिए गूगल ऐडसेंस को पैसे देता है और Google AdSense हम YouTubers और Blogger को Distribute करते हैं ।

 

Google AdSense से पैसे कमाने के तरीके ।

  • Google AdSense से पैसे कमाने के दो तरीके हैं एक तो ब्लॉगिंग से और दूसरा यूट्यूब से आप इन दोनों प्लेटफार्म में गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।
  • Google AdSense का Criteria YouTube और Website के लिए अलग-अलग होता है, आप अलग-अलग तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को AdSense से Aprove करवा सकते हैं और बाद में उसमें ऐड लगा कर कमाई कर सकते हैं ।
  • Google AdSense से दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं एक तरीका है ब्लॉगिंग या वेबसाइट और दूसरा तरीका है यूट्यूब से ।
  • तो चलिए अब हम बात करते हैं कि ब्लॉगिंग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते हैं ।

 

 

Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2023 मे |

Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं ।

 

 

1. Blogging/Website से

  • Blog एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप इंटरनेट के माध्यम से अपने नॉलेज या विचारों को Text के फॉर्म में लोगों तक पहुंचाते हैं, India में बहुत सारे हिंदी ब्लॉगर जो कि ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाकर हर महीने लाखों रुपए कमाए कर रहे हैं, Blog से पैसे कमाने के सबसे फेमस और विश्वसनीय तरीका गूगल ऐडसेंस है ।
  • जब भी आप ऑनलाइन किसी ब्लॉग को पढ़ते हैं तो आपको उसमें कुछ विज्ञापन देखने को जरूर मिलते होंगे इनमें से अधिकतर Blogger Google AdSense के ही विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस अन्य किसी Add Network की तुलना में सबसे अधिक पैसे ब्लॉगर को देता है ।

 

Blog बनाकर आप Google AdSense से निम्नलिखित प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ।

1. सबसे पहले आपको एक Niche डिसाइड कर लेनी है जिससे रिलेटेड आर्टिकल आप ब्लॉक पर पब्लिश करेंगे ।

2. Niche सेलेक्ट करने के बाद आप Blogger या WordPress में से किसी एक प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं ।

3. Blogger में आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉक बना सकते हैं लेकिन WordPress में ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है ।

4. अगर आप WordPress पर ब्लोग बनाना चाहते हैं तो Hostinger से Hosting ले सकते हैं इसमें आपको फ्री में एक डोमेन नाम भी मिल जाता है ।

5. ब्लॉक बनाने के बाद आपको नियमित रूप से एक ब्लॉक पब्लिश करनी होगी जो की सको फ्रेंडली आर्टिकल होना चाहिए ।

6. जब आप 20 से 25 आर्टिकल अपने Blog पर लिख लेते हैं और अच्छी ट्रैफिक आने के बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

7. अगर आपके ब्लॉग में सब कुछ सही रहा तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा ।

8. आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने सभी पोस्ट पर एड लगा सकते हैं और आप मोटी रकम कमा सकते हैं ।

Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।

 

2. YouTube से

  • इस Topic मे बात कर रहे है , Google AdSense से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money Through Google AdSense |तो चलिए इस Topic को आगे बढ़ाते है , और जानते है YouTuber कैसे इसका इस्तेमाल YouTube मे करते है |
  • YouTube के बारे में तो हर कोई जानता है और हजारों युटयुबर्स बस यूट्यूब की मदद से घर बैठे ही लाखों रुपए कमाते हैं, और कमाई करने के लिए सभी YouTubers गूगल ऐडसेंस की मदद लेते हैं इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास एक यूट्यूब चैनल हो ।
  • YouTube चैनल पर Google AdSense के विज्ञापन दिखाने के लिए आपको यूट्यूब के मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को कंप्लीट करना होगा यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 1000 घंटे का Watch Time कंप्लीट कंप्लीट करना होगा ।

 

 

YouTube Channel बना कर Google AdSense से निम्नलिखित प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ।

आज का हमारा  Topic है , Google AdSense से पैसे कैसे कमाए |How To Earn Money Through Google AdSense |

1. Blog की तरह ही YouTube चैनल बनाने के लिए आपको एक Niche डिसाइड कर लेनी है जिससे रिलेटेड वीडियो आप यूट्यूब पर पब्लिश करेंगे ।

2. इसके बाद आप एक यूट्यूब चैनल बना लीजिए इसके लिए आपको केवल Email ID की जरूरत होती है ।

3. YouTube चैनल में एक बैनर इमेज और प्रोफाइल पिक्चर भी जरूर लगाए ।

4. इसके बाद आपको नियमित रूप से यूट्यूब पर एक Video पब्लिश करना है ।

5. आप निरंतर और लगातार रूप से काम करेंगे तो बहुत जल्दी आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम हो जाएगा ।

6. जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तब आप अपने चैनल को Google AdSense से मोनेटाइस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

7. चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल में गूगल एडसेंस से ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं ।

 

Blogging करने के क्या-क्या फ़ायदे है |

What is The Benefits Of Blogging |

Pinterest क्या है।

 

FAQ’s

Q1. क्या Google AdSense फ्री है।

Ans. जी हां, Google AdSense बिल्कुल फ्री है कोई भी व्यक्ति अपना ऐडसेंस अकाउंट बिल्कुल फ्री में बना सकता है ।

 

Q2. क्या Google AdSense सेफ है ।

Ans. जी हां Google AdSense बिलकुल सेफ है अगर आप अपने रूल्स को अच्छी तरह से ध्यान में रखते हैं तो आपको इसे इस्तेमाल करते समय कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और ना ही कोई Security Issue होगा ।

 

Q3. Google AdSense क्या है ।

Ans. Google AdSense एक Google कंपनी का Add Network है, जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर एड को दिखा कर पैसे कमा सकते हैं, यहा आपके ऐडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर या उससे से अधिक डालर जमा हो जाते है तब आप इसी अपनी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ।

 

Q4. Google AdSense से पेमेंट मिलने में कितना समय लग जाता है ।

Ans. इसमें पेमेंट मिलने में एक महीना तक का समय लग जाता है जब आपकी Earning शुरू हो जाती है तो आपको महीने की 21 से 26 तक पेमेंट मिल जाती है जिससे कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

 

Q5. Publisher kitne Google AdSense Account बना सकता है ।

Ans. AdSense की पॉलिसी के हिसाब से एक Publisher एक ही AdSense अकाउंट बना सकता है अगर पब्लिशर चाहता है तो वह फैमिली या फ्रेंड में से किसी और के नाम पर ऐडमिशन अकाउंट बना सकता है ।

 

 

 

Motivational Quotes हिन्दी मे |

 

जिसने भी खुद को खर्च किया है,

दुनिया ने उसी को Google पर सर्च किया है ।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,

कुछ करना पड़ता है ।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना

कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा ।

 

 

Top 10 Motivational Quotes In Hindi ।Top 10 Motivational Quotes हिंदी में ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, Earning. Education, India Tour, और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now