- आजकल ऑनलाइन इंटरनेट का जमाना है तो इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे भी कमा रहे हैं जब ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है सबसे पहले ब्लॉगिंग का नाम सबसे पहले आता है आप लोगों ने तो ब्लॉगिंग का नाम सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं और इसको कितना पैसा लगता है और आप कैसे कमा सकते हैं ।
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं । Blog शुरू करने मैं कितना पैसा लगेगा 2023 मे , ब्लॉग बनाने के लिए कुछ जरूरी चीज है जो कि हम इस ब्लॉक पोस्ट में जानकारी लेंगे जो कि नीचे दिया गया है ।
1. एक लैपटॉप या कंप्यूटर
2. एक स्मार्टफोन हालांकि मोबाइल से थोड़ा मुश्किल होता है बट कम सब चल सकता है
3. इंटरनेट कनेक्शन इंटरनेट कनेक्शन
अगर आपके पास यह तीनों चीज अवेलेबल है तो आप भी ब्लॉक बनाने के बाद पैसा कमा सकते हैं ।
Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।
ब्लॉक बनाने में कितने पैसे लगते हैं ।
- एक ब्लाग वेबसाइट बनाने में खर्च कोई निश्चित अमाउंट नहीं हो सकता यहां पर वेबसाइट बनाएंगे उसके हिसाब से पैसा लगता है लेकिन एक ब्लॉक बनाने में डोमेन होस्टिंग अनिवार्य रूप से लगेगा ।
- ब्लॉक बनाने में कितना खर्चा लगेगा इस बात पर भी डिपेंड करता है कि कि आप किस तरह का ब्लॉक बनाना चाहते हैं आप मार्केटिंग परपस से ब्लॉक बनाना चाहते हैं या एंटरटेनमेंट परपज से बनाना चाहते हैं या फिर नॉर्मल ब्लॉक बनाना चाहते हैं यह खर्च इस पर भी डिपेंड करता है ।
- वैसे तो इंटरनेट पर ब्लॉक वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म में मेली जो लोग उसे करते हैं एक तो blogger.com है और दूसरा wordpress.com इसके माध्यम से ब्लॉक पोस्ट या फिर वेबसाइट बनाया जाता है ज्यादा तार ब्लॉगर wordpress.com से ही हो स्टिचिंग और डोमेन लेते हैं और यही से ब्लॉक बनाते हैं ।
1. डोमेन नेम का खर्चा
- ‘Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं । Blog शुरू करने मैं कितना पैसा लगेगा 2023 मे’ । ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है डोमेन नेम बिना डोमेन नेम के आप ब्लॉक नहीं बना सकते 2 महीने में आपके ब्लॉक का नाम होता है और इसी के नाम के कारण आपका वेबसाइट इंटरनेट पर एक पहचान दिलाता है ।
- अगर आपका वेबसाइट अच्छी आर्टिकल पब्लिश करता है और यह लोगों की नजर में आ जाता है इस पर सटीक जवाब लिखा होता है तो आपका एक ब्रांड वैल्यू बन जाता है और तब आपके डोमेन नाम से ही वेबसाइट जाने लगता है ।
- डोमेन नाम के दो भाग होते हैं एक डॉट के पहले और दूसरा डॉट के बाद जो डॉट से पहले भाग होता है वह हम अपने अकॉर्डिंग चूज कर सकते हैं परंतु डॉट के बाद जो होता है वह वर्डप्रेस डिसाइड करता है जैसे कि होता है हम डॉट कॉम लेते हैं या फिर डॉट इन लेते हैं या डॉट एक्स य ज इसी के अकॉर्डिंग आपके पैसे लगेंगे ।
- प्रत्येक डोमेन नाम एक यूनिक नाम होता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने एक बार डोमेन नाम चूज कर लिया दोबारा ऑफिस चेंज नहीं कर सकते डोमेन नाम का मतलब होता है डॉट कॉम डॉट org.net.in.uk.us इत्यादि बहुत सारे डोमेन नेम अवेलेबल है ।
डोमेन नेम खरीदने के लिए कुछ लोकप्रिय कंपनियां है ।
- Hostinger
- Godadddy
- Bigrock
- NameCheap
2. होस्टिंग का खर्चा
- वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाने के लिए आपको डोमेन के साथ पोस्टिंग भी जरूरी पड़ती है होस्टिंग एक ऑनलाइन स्पेस है जहां पर अपनी वेबसाइट के सभी कंटेंट पोस्ट करते हैं होस्टिंग ही वह माध्यम होता है जो किसी वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ता है ।
- बहुत सारे नए ब्लॉग की शुरुआत किसी दूसरे होस्टिंग से कर लेने के बाद वह बाद में उसको बहुत तकलीफ आती है इसलिए हम रिकमेंड करेंगे की होस्टिंग होस्टिंग घर पर हो तो बहुत बढ़िया है ।
- आज हमने बहुत कुछ जाना Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं । Blog शुरू करने मैं कितना पैसा लगेगा 2023 मे अगर और भी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करे |
https://storytimehindi.com/blogging-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87/
- अगर आप ब्लॉगिंग लंबे समय तक चलना चाहते हैं तो हमारे कमेंट करेंगे होस्टिंग कर होस्टिंग घर पर ही आप अपना ब्लॉक बनाएं और ब्लॉक की शुरुआत करें थोड़ी सी टाइम लगेगी बट शुरुआत अच्छी रही तो आगे बहुत इनकम दे सकती है ।
- नए ब्लॉगर के लिए होस्टिंगर सबसे बेस्ट होस्टिंग है जो की काफी की भारतीय दामों में होस्टिंग प्रोफाइल पर अवेलेबल है पोस्टिंग करके बेहतरीन फीचर इससे एक वेस्ट में होस्टिंग बनाते हैं इसके साथ ही होस्टिंगर पर आप फ्री में एक दो मिनट में मिल जाता है इसके लिए आपको डोमेन के पैसे भी बच जाएंगे ।
आगे बात करते है |, Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं । Blog शुरू करने मैं कितना पैसा लगेगा 2023 मे ।
- अगर आप होस्टिंग करके 1 साल के लिए होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको ₹35 तक का खर्च आएगा इससे आपको डोमेन नाम भी बिल्कुल फ्री में मिलेगा ।
- पोस्टिंग गार्डन में फेस्टिवल के मौके पर बहुत सारे ऑफर निकालते हैं उसे टाइम पर आप आपको सस्ते दामों में होस्टिंग मिल जाती है अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो शुरुआत में एक अच्छी बेहोशिंग बहुत ही जरूरी है ।
3. थीम का खर्चा
- अगर आप अपना वेबसाइट कम बजट में शुरू करना चाहते हैं तो थीम खरीदने की जरूरत नहीं है गूगल क्रोम पर बहुत सारे थीम फ्री में अवेलेबल है ।
- थीम के लिए आप होस्टिंग करके वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो आप थीम के क्षेत्र में जाकर के वहां से फ्री थीम उसे कर सकते हैं और इसको कस्टमाइज करके बहुत बढ़िया लुक दे सकते हैं अपनी वेबसाइट को ।
- लेकिन आपके पास थोड़ा सा बजट है और कुछ अच्छा कस्टमाइजन कस्टमाइजेशन प्लगइन इसमें चाहते हैं तो आप प्रीमियम थीम भी ले सकते हैं जो की जेनरेट प्रेस है और यह लाइट वेट थीम है यह आपकी वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस को भी बढ़ा देती है और लोडिंग कैपेसिटी भी बढ़ा देता है या बहुत कम टाइम में लोड हो जाता है ।
- जेनरेट प्रेस एक बहुत ही अच्छा थीम है इसका उपयोग बहुत सारे ब्लॉग ब्लॉगर ब्लॉग बनाने में करते हैं यह एक लाइटवेट थी में हमने भी यह ब्लॉग जनरेट प्रेस थीम से ही बनाया है ।
4. प्लगइन का खर्चा
- एक नए ब्लॉगर को थीम की तरह ही शुरुआत के मद प्लगइन लेना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है क्योंकि वर्डप्रेस भी फ्री में प्लगइन देता है और इसमें बहुत अच्छे-अच्छे फीचर मौजूद होते हैं लेकिन इसके बाद में जब आप लोग गो कर जाता है और आप ब्लॉक से अच्छे पैसे कमाने लग जाते हैं तो कुछ प्रीमियम थीम भी अवेलेबल है उसे आप खरीद कर वेबसाइट में लगा सकते हैं ।
- आज हमने बहुत कुछ जाना Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं । Blog शुरू करने मैं कितना पैसा लगेगा 2023 मे अगर और भी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करे |
और पढे |
Free में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए 2023 मे |
Blogger.com की विशेषताएं
Blogger.com की सीमाएं
Pinterest क्या है। Pinterest Ka इस्तेमाल कैसे करे ।
Blogging करने के क्या-क्या फ़ायदे है |