https://storytimehindi.com/अपनी Website को Google के 1st पेज पर Rank कैसे करे ।

अपनी Website को Google के 1st पेज पर Rank कैसे करे ।

 

  • आज हम यहां इस आर्टिकल में बात करेंगे अपनी वेबसाइट को या ब्लॉक को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कैसे करे ।
  • गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करना किसी भी साइट या ब्लॉक वेबसाइट को सफलता का एक सिग्नल माना जाता है यह एक सर्वे के अनुसार पाया गया है कि गूगल के पहले पेज पर रैंक करने वाली साइट 90% ट्रैफिक प्राप्त करती है और इससे हमारे इनकम कई गुना बढ़ जाता है ।
  • गूगल के टॉप पेज में किसी भी आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए जरूरी है उस Article का SEO अच्छे से करना ।
  • तो हम आज इस Artical  मे जानेंगे की Website Blog को Google के #1st पेज पर Rank कैसे करे ।

Pinterest क्या है।

Student कैसे Earning कर सकता है |

Plugin कैसे इनस्टॉल करें |

 

  • यदि आप एक नए Blogger हैं और आपका ब्लॉक गूगल में रैंक नहीं कर रहा है तो इस Article के जरिए मैं आपको 15 से 20 ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूं जिसके द्वारा खुद मैं अपने Blog को रैंक करवाता हूं और मैं कुछ महीना पहले ही इस ब्लॉक पर काम करना शुरू किया और आज मेरे बहुत सारे कीवर्ड गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रहा है ।
  • आज के इस Article में हम बात कर रहे है।Website Blog को Google के #1st पेज पर Rank कैसे करे ।

 

Blog को Google के #1st पेज पर रैंक कैसे करे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • मैं अपने अनुभवों और रिसर्च के आधार पर आपको बता रहा हु ब्लॉक को फर्स्ट पेज पर रैंक कैसे करने हैं इसके कुछ तरीके नीचे बता रहा हूं मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताए गए तारीख को को अगर आप अपने ब्लॉग में अप्लाई करते हैं तो जरूर आपको ब्लॉक भी रैंक करेगा मैं इसी तरीके से मैं अपना ब्लॉग रैंक करवाता हूं ।

 

Top level Domain या बहुत अच्छा Domain नाम |

 

 

 

  • जैसे की हमारा Blog है , www.Storytimehindi.com जो की Hostinger पे बना हुआ है |
  • तो हम आज इस Artical  मे जानेंगे की Website Blog को Google के #1st पेज पर Rank कैसे करे ।
  • आज के समय में ब्लॉगिंग में इतना कंपटीशन हो गया है कि आपको अपने ब्लॉक को रैंक करवाने के लिए एक बहुत ही अच्छा डोमेन की आवश्यकता पड़ती है कई सारे नए ब्लॉगर सालों तक सब डोमेन पर ही अपना ब्लॉक बनाए रख रहे हैं और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता नहीं मिलती है ।

 

Blog ko Google Serch Counshole में सामिल करे।

 

  • जब आप अपना नया ब्लॉक बनाते हैं तो आपको ब्लॉक के बारे में गूगल को बताना पड़ता है जैसे कि आप नया ब्लॉक बनाते हैं तो गूगल को कैसे पता लगेगा इसके लिए आपको गूगल सर्च कंट्रोल में आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करना पड़ता है जिससे कि गूगल आपके बारे में जन लगता है |

 

 

  • जब आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उसे SEO करना भी बहुत जरूरी है अगर आप SEO बहुत अच्छे से नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉक कंटेंट रैंक नहीं करेगा अगर आप On page SEO कर देते हैं तो आपका पोस्ट रैंक हो सकता है ।

 

High Quality Backlink बनाये।

 

  • Backlink भी ब्लोग को रैंक करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं बैकलिंक ब्लॉक पोस्ट को रैंक करवाने में एक सपोर्टिंग की भूमिका निभाते हैं और गूगल को वेबसाइट पर ट्रस्ट बनाते हैं अगर आपका किसी हाई अथॉरिटी वेबसाइट के साथ बैंक लिंक मिल जाता है तो आपकी वेबसाइट का गुणबकता भी बढ़ जाता है ।

 

WordPress मे Plugin क्या है,और कैसे काम करता है |

Blogging करने के क्या-क्या फ़ायदे है |

घर बैठे  Online Earning कैसे करे |

 

  • Backlink के बहुत सारे फायदे हैं तो कई नुकसान भी है अगर आप का बैकलिंक किसी Low Quality वेबसाइट के साथ बन जाता है तो आपका Blog का Span Score बढ़ जाता है और गूगल के नजर में भी आपकी वेबसाइट की छवि खराब हो जाती है और आपका वेबसाइट डाउन होने लगता है ।

 

Blog या Website का Design सिंपल रखे।

 

  • इसीलिए आप एक बहुत ही सिंपल प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं बहुत सिंपल थीम इंस्टॉल कर सकते हैं ताकि आपकी वेबसाइट का स्पीड बना रहे और यह वेबसाइट बहुत जल्द रैंक भी करता है सबसे में करण ने वेबसाइट ड्राइंग करने के लिए आपका वेबसाइट पर बहुत ही काम लोड हो क्योंकि जब यूजर आपकी वेबसाइट को सर्च करें तो यह बहुत जल्द लोड हो जाए और खुल जाए तभी आपका वेबसाइट पर ट्रैफिक बनेगा ।

 

  • अगर आप अपने ब्लॉक को सिंपल रखते हैं तो यूजर आसानी से आपके ब्लॉग को पढ़ सकता है गूगल को भी यही चाहिए और गूगल को ये लगेगा कि आपके ब्लॉग से यूजर बहुत ही खुश है तो आपके Blog को रैंक भी करवायेगा।

 

Website ko Mobile फ्रेंडली बनाएं।

 

 

 

  • आज के समय में बहुत ज्यादा लोग मोबाइल से ही आर्टिकल पढ़ते हैं इसलिए आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होगा तो यूजर आपकी वेबसाइट को बहुत अच्छे से पढ़ पाएगा और उसकी आर्टिकल को पढ़ पाएगा इससे आपकी वेबसाइट पर इंगेजिंग भी बढ़ेगी अगर यह मोबाइल फ्रेंडली नहीं हुआ तो यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा और आपकी वेबसाइट की रिच खराब हो जाएगा।

 

पुराने पोस्ट या आर्टिकल को अपडेट करे।

 

  • अगर आपने अपने वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल लिखे लिए हैं तो उसे आर्टिकल को कुछ चेंज करके पुनः पब्लिश कर दे या फिर उसे अपडेट कर दे इससे यह पता लगेगा कि आप अपने वेबसाइट पर हर एक पोस्ट के साथ एक्टिवली एक्टिवेट करते हैं इससे वेबसाइट को और गूगल को यह भी पता लगता रहेगा कि आप बहुत सक्रिय हैं अपने वेबसाइट के लिए और वह आर्टिकल बिल्कुल नया दिखेगा।

 

 

FAQ’s :- 

 

1. ब्लॉग में लाखों ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें ।

Ans. ऐसा कोई शॉर्टकट तो नहीं है अगर आप मेहनत करते हैं तो आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर लाखों ट्रैफिक बहुत जल्द आ जाएगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं या कोई शॉर्टकट अपने की कोशिश करते हैं तो आपका वेबसाइट डाउन भी हो सकते हैं और ट्रैफिक भी नहीं आएगा ।

 

2. हिन्दी मे Blog Post Google में रैंक कैसे करे।

Ans. English वेबसाइट के जैसा ही आप अगर हिंदी में वेबसाइट बनाते हैं तो उसे ऑन पेज सियो और ऑफ पेज इसकी हो करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं ।

 

You Can Read Also :-

सफलता सरीर या  कद नहीं बल्कि हिम्मत और मेहनत देखी है ।

जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर सर्च किया है ।

जिस चीज में दिल ना लगे उसमें जान लगा दो ।

 

 

 

 

 

 

https://storytimehindi.com/motivational-quotes-in-hindi-motivational-quotes-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

घर बैठे Online Earning कैसे करे | Student कैसे Earning कर सकता है |

 

What is Web Hosting । Web Hosting क्या है हिन्दी मे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

By Rana Singh

नमस्कार दोस्तों स्वागत है , मेरे ब्लाग पर आने के लिए , मेरा नाम Rahul Kumar Singh ( Rana Singh ) है | मै इस हिन्दी ब्लॉग www.storytimehindi.com का Founder हूँ | यह एक Professional Blog Website है | इस Website पर Blogging, Earning. Education, India Tour, और Motivation, के बारे मे Blog पढ़ सकते है | इस ब्लाग वेबसाईट के अलाबा कई और Professional Website है | अगर कोई सलाह या सुझाव है तो Comment Box मे जरूर बताए | धन्यबाद सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now