घर बैठे Online Earning कैसे करे | Student कैसे Earning कर सकता है |
- आज का हमारा Topic है कि Student Online Income / Earning कैसे कर सकता है , आजकल के 80 % युवा जो कि मोबाइल इस्तेमाल करते हैं , लेकिन 10 % इसका सदुपयोग करते हैं और इससे Earning कर पाते हैं , तो चलिए हम आपको मोबाइल से रनिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी देते हैं |
You Tube से Earning कैसे करे |
- You Tube से Online Earning करने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट करना होगा , इस चैनल का कैटेगरी आप अपने अनुसार रख सकते हैं जैसे कि Gaming, Music, Product Reviews, Unboxing Videos, Education Videos, Vlogs, Prank Videos, Video Editing, Entertainment, Comedy, Fitness, Travel etc .
- You Tube से Earning करने के लिए आपके पास 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time होना जरूरी है | तभी आप Video पर ऐड दिखा सकते हैं और इससे Earning कर सकते हैं
- You Tube पर कम खर्च में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं ,और इंडिया के अंदर बहुत सारे ऐसी Youtuber और है जो जीरो से शुरू होकर के लाखों रुपए महीने तक कमाए हैं , और आज उसकी Earning एक करोड़ से ऊपर हैं |
- You Tube पर ऐड से तो इनकम होता ही है इसके अलावा आप Paid Promotion के जरिए भी आप Earning कर सकते हैं |
- इंडिया में कुछ ऐसे Youtuber और है जो एक Video के लाखों रुपए चार्ज करते हैं |
You Tube से Earning करने के कुछ तरीका नीचे लिखा है |
- Affiliate Marketing :- Affiliate Marketing कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन कर सकते हैं जब कोई आपके Channel के माध्यम से उसे खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है |
- Sponsorship से :- आपके Channel की लोकप्रियेता के आधार पर आपको कंपनियों द्वारा आपके Videos के माध्यम से उनके उत्पादों और सेवाओं की प्रमोशन के लिए स्पॉन्सर किया जाता है इसके लिए आप अच्छी खासी रकम चार्ज कर सकते हैं |
- Digital Marketing :- आप अपने Channel के माध्यम से डिजिटल उत्पाद जैसे कि E-books , Online Courses Or Software बनाकर sell कर सकते हैं |
Instagram से Earning कैसे करे |
- India में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है क्या आप इससे पहले जानते थे कि आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं तो चलिए हम इसके बारे में आज हम Detail से बात करते हैं |
- इंस्टाग्राम पर आप Reels , Motivation Line पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए कम से कम 10,000 Fowlers का होना जरूरी है |
- इंडिया के बहुत सारे Youtuber , You Tube और Instagram पर एक जैसा video अपलोड करके दोनों जगह से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |
- इंडिया में कुछ ऐसे Youtuber और है जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लाखों रुपए चार्ज करते हैं |
Facebook से Earning कैसे करे |
- Facebook आज काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां पर वीडियो ,फोटो, मोटिवेशनल कोट ,आदि देखते और शेयर करते हैं किंतु क्या आप जानते हैं की फेसबुक से भी पैसा कमाया जा सकता है |
- Facebook पर भी You tube के जैसे वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना फेसबुक पेज बनाना होगा पेज बनाने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक स्टूडियो ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको फेसबुक पर स्टूडियो एप पर रोजाना दो से तीन वीडियो अपलोड करना होगा |
- जब आप के Facebook पेज पर 10 1000 फॉलोअर्स हो जाए तो आप फेसबुक पर विज्ञापन लगा कर पैसा कमा सकते हैं |
- इसके अलावा फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग Brand प्रमोशन आदि से भी पैसा कमा सकते हैं |
Blogging से Earning कैसे करे |
- अगर आपको वीडियो बनाना पसंद नहीं है तो आप Blogging से भी पैसा कमा सकते हैं |
- Blogging एक ऐसा जरिया है जिससे आप लिखकर पैसा कमा सकते हैं और यह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में काम करता है |
- Blog से कमाई करने के कई तरीके हो सकते हैं लेकिन इसके लिए मेहनत नॉलेज और धैर्य की आवश्यकता होती है |
- Add से :- यदि आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आ रहे तो आप Add Program जैसे Google Adsense का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं |
- जब कोई आपके ब्लॉग पर विज्ञापन पढ़ता है तो आपको विज्ञापन प्रोवाइडर से कमीशन मिलता है |
Blogging से Earning करने के कुछ तरीका नीचे लिखा है |
- Affiliate Marketing :- Affiliate Marketing कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन कर सकते हैं जब कोई आपके ब्लॉग के माध्यम से उसे खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है |
- Sponsorship से :- आपके ब्लॉक की लोकप्रियेता के आधार पर आपको कंपनियों द्वारा आपके ब्लॉग के माध्यम से उनके उत्पादों और सेवाओं की प्रमोशन के लिए स्पॉन्सर किया जाता है इसके लिए आप अच्छी खासी रकम चार्ज कर सकते हैं |
- Digital Marketing :- आप अपने ब्लॉग के माध्यम से डिजिटल उत्पाद जैसे कि E-books , Online Courses Or Software बनाकर बेच सकते हैं |
Note :- Blog पर अच्छी कंपनी का Add लगाने के लिए आपको राइटिंग Skill बहुत बढ़िया आनी चाहिए क्योंकि लोग आपकी राइटिंग स्किल देखकर आपसे प्रभावित होगा |